लखीमपुरखीरी, मई 25 -- यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई और संस्कृत बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने के बाद अब मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी, आलिम और फाज़िल परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। रिजल्ट घोषित होते ही जिले में मदरसा छात्र-छात्राओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। इस बार भी बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले में टॉप किया है। मुंशी-मौलवी सेकेंडरी परीक्षा में मदरसा सुल्तानिया जियाउल उलूम की हुदा खातून ने 78.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान पाया, जबकि आलिम सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में मदरसा गुलशन-ए-मदीना की फलक नाज ने 81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बनीं। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2025 की परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। रिजल्ट जारी होते ही जिले के विभिन्न मदरसों में जश्न जैसा माहौल नजर...