सिद्धार्थ, फरवरी 18 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित मंशी, मौलवी (सेकेंड्री फारसी एवं अरबी), आलिम (सीनियर सेकेंड्री फारसी एवं अरबी) परीक्षा सोमवार से जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हो गई है। परीक्षा के पहले दिन जहां दोनों पालियों में 483 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, वहीं डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीसीटीवी की सक्रियता, परीक्षा की शुचिता, संसाधनों के बारे में गहनता से जांच-पड़ताल भी की। सोमवार को शुरू हुई मदरसा बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जिले के 15 केंद्रों पर शामिल होने वाले 2658 परीक्षार्थियों में से 2244 ने परीक्षा दी जबकि 414 ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में नामांकित 1122 के सापेक्ष 1056 ने परीक्षा दिया, जबकि 66 अनुपस्थित रहे। लाल बहादुर शास...