कौशाम्बी, फरवरी 18 -- मदरसा बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में छह केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली में 1202 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसके सापेक्ष 720 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। यही हाल दूसरी पाली की परीक्षा का भी रहा। जहां पर 302 के सापेक्ष 210 परीक्षार्थी इम्तहान देने पहुंचे। मुंशी एवं मौलवी की परीक्षा पहली पाली तो आलिम, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा दूसरी पाली में कराई गई थी। कुल मिलाकर 574 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 1504 छात्र-छात्राओं में से 930 विद्यार्थी ही परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...