विकासनगर, मई 11 -- उत्तराखंड मदरसा शिक्षक संघ की ओर से मदरसों के छात्रों को अन्य बोर्ड के समकक्ष मान्यता दिए जाने की मांग की जा रही है। इस आशय का ज्ञापन उत्तराखंड मदरसा शिक्षक संघ ने मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी को सौंपा है। मदरसा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि एक ओर सरकार मदरसों में तकनीकी और आधुनिक शिक्षा मुहैया कराने का दावा करते हुए गरीब मुस्लिम छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा देने की बात कर रही है। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के नियम कायदों के तहत ही मदरसे संचालित हो रहे मदरसों से मौलवी (हाईस्कूल) और आलिम (इंटरमीडिएट) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को अन्य बोर्ड के समकक्ष मान्यता नहीं दी जा रही है, जिससे हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। मदरसों से हाईस्क...