मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर। स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बिहार मदरसा बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर प्रो.खुर्शीद अनवर उर्फ अरमान और प्रो. शब्बीर अहमद को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि दोनों के समर्पण और कार्य के प्रति निष्ठा से मदरसा शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव आएगा। कार्यक्रम में मुजाहिद नैयर, प्रो. अरुण कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, भाजपा नेत्री प्रो. तारण राय, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार शाही, अर्जुन राम, भाजपा जिला मंत्री पूनम वर्मा, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, मो. अंजार, राजू नैयरआदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...