सीतामढ़ी, अगस्त 1 -- सीतामढ़ी । बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 21 अगस्त को बापू सभागार पटना में शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। जिले में इसकी तैयारी शुरु हो गई है। मदरसा रहमानिया मेहसौल में तीन अगस्त को मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव सह उप निदेशक शिक्षा विभाग अब्दुस सलाम अंसारी जिले के सभी कोटि के मदरसा के प्रधान मौलवी, शिक्षक, मदरसा कमिटी के अध्यक्ष और सचिव के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में शताब्दी समारोह के सफल आयोजन के लिए रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...