देवरिया, जनवरी 29 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसके लिए मदरसा बोर्ड ने तैयारी तेज कर दी है। परीक्षा में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कामिल और फाजिल की परीक्षाएं नहीं होने से छात्र-छात्राओं की संख्या कम हो गई है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित हो गया है। 17 फरवरी से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाएं 22 फरवरी को समाप्त हो जाएंगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा से पहले ही मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त करने के फैसले से तैयारी तेज कर ली गई है। इस वर्ष मदरसा बोर्ड केवल सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं आयोजित करेगा। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कामिल और फाजिल की डिग्री को यूजीसी मानक के अनुरूप ...