सोनभद्र, फरवरी 17 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले के चार केन्द्रों पर सोमवार से मदरसा बोर्ड की परीक्षा शुरु हुई। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। जिले में चार केन्द्रों पर हुई परीक्षा में कुल 169 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ से संचालित मुंशी मौलवी सेकेण्ड्री और आलिम सीनियर की परीक्षा जिले के चार परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार को शुरु हुई। परीक्षा के लिए जिले में चार केन्द्र बनाया गया है, जिसमें प्रकाश जीनियस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रावर्ट्सगंज, आदित्य बिड़ला इण्टर कालेज डाला ओबरा, ज्ञानदीप उमावि बीड़र दुद्धी एवं कादरिया गर्ल्स कालेज, (निस्वा) मल्देवा, दुद्धी शामिल हैं। सोमवार को पहली पाली में कुल 169 परीक्षार्थी परीक्षा...