आजमगढ़, फरवरी 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में मदरसा बोर्ड की परीक्षा शनिवार को सकुशल संपन्न हो गई। आखिरी दिन सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में 553 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा दो पालियों में सुबह आठ से 11 और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हुई। परीक्षा में नकल रोकने के लिए सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार चक्रमण करते रहे। जिले में मदरसा बोर्ड की परीक्षा के लिए 15 केंद्र बनाए गए थे। शनिवार को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। एक घंटा पहले ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए। सघन तलाशी के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में भेजा गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया कि पहली पाली में सेकेडरी की परीक्षा में कुल पंजीकृत 1653 में से 1188 परीक्षार्थि...