रामपुर, फरवरी 19 -- रामपुर। मदरसा बोर्ड की परीक्षा में दूसरे दिन 127 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। पहली पाली में हुई मुंशी मौलवी की परीक्षा में 478 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 386 ने परीक्षा दी। 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में आलिम की परीक्षा में 238 में से 213 परीक्षार्थी शामिल हुए। 25 ने परीक्षा को छोड़ दिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंकित कुमार ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। परीक्षा की निगरानी के लिए श्री हरि इंटर कॉलेज सदर, चंद्रमुखी इंटर कॉलेज टांडा, जवाहर इंटर कॉलेज स्वार, त्रिवेणी इंटर कॉलेज शाहबाद, डीएबी इंटर कॉलेज बिलासपुर में लगातार सचल दस्ते द्वारा निगरानी चलती रही। बताया की परीक्षा नकल विहीन कराए जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में...