चंदौली, फरवरी 18 -- चंदौली। मदरसा शिक्षा परिषद से संचालित अरबी और फारसी की मुंशी एवं मौलवी की परीक्षा सोमवार को शुरू हुई। इस दौरान नकलविहीन एवं शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा करायी गई। इस दौरान पंजीकृत 742 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 484 ने परीक्षा दी। वहीं 258 परीक्षार्थी परीक्षा से दूरी बनाए रहे। परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही सचल दल एवं संबंधित अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिले में मदरसा बोर्ड की मुंशी एवं मौलवी (सेकेंडरी फारसी एवं अरबी) आलिम (सीनियर सेकेंडरी फरसी एवं अरबी) वर्ष 2025 की परीक्षा कराने के लिए कुछ छह केंद्र बनाए गए हैं। इसमें मदरसा मसदरूल उलूम असदकिया पुरानी चकिया, मदरसा अल हनीफ एजुकेशन सेंटर सेमरा पड़ाव, मदरसा मदर हलीमा एकेडमी बबुरी, मदरसा बाबा शाह अकरम मेमोरियल धरांव, बाबे-ए-इल्म ओरियेंटल गर...