मुरादाबाद, मई 24 -- मुरादाबाद। मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद परीक्षार्थी और परिजन खुश हैं। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी/मौलवी (सेकेण्ड्री-फारसी/अरबी) एवं आलिम (सीनियर सेकेण्ड्री अरबी-फारसी) में जनपद के 57 मदरसों के 2282 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दी थी। सेकेन्ड्री के 1595, सीनियर सेकेन्ड्री के 687 छात्र/ छात्राएं शामिल रहीं। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार के अनुसार, सीनियर सेकेन्ड्री के 687 छात्र/छात्राओं में 571 ने सफलता हासिल की है। सेकेन्ड्री में 1595 छात्र/छात्राओं में से 981 ने परीक्षा पास की है। सेकेन्ड्री में मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरान के मोहम्मद इस्माइल ने 85.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। शमसुल इस्लाम के मोहम्मद एहतशाम को 84.66 प्रतिशत अंक मिले हैं। यह जनपद में द्वितीय स्थान पर रहे। ...