बस्ती, फरवरी 23 -- बस्ती। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद सेकेंडरी व हॉयर सेकेंडरी की आखिरी दिन की परीक्षा शनिवार को हुई। पहली पाली की परीक्षा नौ केंद्रों पर तथा दूसरी पाली की छह केंद्रों पर आयोजित हुई। दोनों पालियों में कुल 1503 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। कुल 306 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा छोड़ने वालों में सर्वाधिक संख्या 272 बालकों की रही। जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की गई है। अब जल्द ही कापियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से नौ परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। एच्छिक विषय गणित, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, तिब, माकूलात की परीक्षा हुई। इनमें अरबी व फारसी वर्ग के छात्र-छात्रा शामिल रहे। प...