बोकारो, जुलाई 4 -- शिक्षा विभाग की ओर से जिले के तीन परीक्षा केंद्र में मदरसा बोर्ड की परीक्षा का आयोजन गुरूवार को भी किया गया। इस परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया गया l यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 .15 से दोपहर 1 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक का आयोजन किया गया l परीक्षा के तीसरे दिन व वस्तानिया कक्षा से लेकर मौलवी तक की परीक्षा में कुल 966 परीक्षार्थी शामिल हुए l जिसमें प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल चास में 665 परीक्षार्थी शामिल हुए 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे l पंचानन राजबाला प्लस टू हाई स्कूल सतनपुर मैं 193 परीक्षार्थी शामिल हुए व 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे l जबकि एम एम इंटर कॉलेज बिजुलिया में 108 परीक्षार्थी शामिल हुए व 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित...