कटिहार, दिसम्बर 22 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड के द्वारा संचालित आलिम(बीए) एवं फाजिल(एमए) पाठ्यक्रम की परीक्षा बीडी कॉलेज बारसोई में दूसरे दिन रविवार को भी बदस्तूर हुई। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया। परीक्षा का संचालन पूरी तरह से कदाचार मुक्त माहौल में किया गया। केंद्राधीक्षक प्रोफेसर मोहम्मद मुस्लिम व परवेज आलम तथा प्रयवेक्षक प्रोफेसर सकलेन अहमद एवं परीक्षा नियंत्रक नकिब इस्लाम ने बताया कि उक्त दोनों पालियों में कुल 1805 परीक्षार्थियों में से 1770 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में सभी परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई। मूल प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र से मिलान के पश्चात ही बारी बारी से परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी गई। परीक्षा के सफल संचालन में जहुर आल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.