रुद्रपुर, मई 6 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 26 अप्रैल से 3 मई तक जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। मुंशी, मौलवी और आलिम स्तर की इन परीक्षाओं का आयोजन जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा में कुल 494 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बोर्ड की ओर से सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नंदनी तोमर ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शीघ्र शुरू किया जाएगा और परिणाम निर्धारित समय पर जारी किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...