काशीपुर, मई 1 -- जसपुर। मदरसा बोर्ड के उपरजिस्ट्रार ने मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मदरसा प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को आवश्यक निर्देश दिए। बता दें कि वर्तमान समय में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षाएं पारदर्शी रूप से हो रही है या नहीं इसको देखने के लिए बोर्ड के उपरजिस्ट्रार मो. उबेदुल्लाह अंसारी बुधवार को मदरसा बदरूलऊलुम पहुंचे। वहां पर उप रजिस्ट्रार ने छात्र संख्या, परीक्षा संचालन के बारे में प्रधानाचार्य शमीम अख्तर से जानकारी ली तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने छात्रों से समस्याओं के बारे में पूछा। यहां फैज-ए-आम इंका के प्रधानाचार्य रईस अहमद, इख्तियार बब्लू, मौलाना शुऐब आदि रहे।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीड...