रामपुर, मई 25 -- मदरसा बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है,जिसमें मुंशी-मौलवी और आलिम की परीक्षा में 716 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मुंशी-मौलवी की परीक्षा में मदरसा जामियातुल हुदा की छात्रा शहनाज जहां ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं आलिम की परीक्षा में मदरसा जामियातुल हुदा के ही छात्र उस्मान साबरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिले में मुंशी-मौलवी और आलिम की परीक्षा के लिए पांच केंद्र डीएवी इंटर कॉलेज बिलासपुर, श्री हरि इंटर कॉलेज रामपुर, त्रिवेणी देवी इंटर कॉलेज शाहाबाद, जवाहर इंटर कॉलेज स्वार और चंद्रमुखी इंटर कॉलेज टांडा को बनाया गया था। जिसमें सेकेंडरी स्तर पर 302 बच्चे पास हुए हैं जबकि, 229 परीक्षार्थी फेल हो गए। इसके अलावा 15 परीक्षार्थी ग्रेस से पास हुए हैं। सीनियर सेकेंडरी में 203 और सेकेंडरी में 269 परीक्षार्थी पास हुए हैं...