मऊ, फरवरी 14 -- मऊ। जिले में नौ केन्द्रों पर मदरसा बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित होनी है। इस संबंध में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी मदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि मदरसा बोर्ड की परीक्षा यूपी बोर्ड की भांति जीरो टॉलरेंस पर नकल विहीन शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई जायेगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल अथवा अनुचित साधनों के प्रयोग अथवा किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी खंड शिक्षा अधिकारी को स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, खंड विकास अधिकारी को सेक्टर मैजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी को तैनात किया गया है। संबंधित स्टैटिक, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को परीक्षा को तन्मयता एवं निष्ठापूर्ण ढंग से संपन्न कराए ...