मुरादाबाद, फरवरी 18 -- उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षा में दूसरे दिन दोनों पालियों में 466 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। जिले के आठ केंद्रों पर 17 फरवरी से दो पालियों में शुरू हुई है। मंगलवार को प्रथम पाली में सुबह 8 से 11 बजे तक सेकेंड्री अरबी/फारसी के छात्रों ने अपने विषय में परीक्षा दी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर बाद यानी 2 से शाम 5 बजे तक सीनियर सेकेंड्री वर्ग के सदस्यों ने परीक्षा दी। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए पुलिस विभाग के साथ संपूर्ण प्रबंध किए गये हैं। विभाग के कर्मचारियों को केंद्र वार जिम्मेदारी सौंपी गई है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों की निगरानी में सभी परीक्षा केंद्रों पर एक्जाम हो रहा है। प्रथम पाली में पंजीकृत 1595 छ...