प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 18 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षा दूसरे दिन मंगलवार को जिले के सात केंद्र पर दो पालियों में कराई गई। परीक्षा में पंजीकरण कराने वाले 1415 परीक्षार्थियों के सापेक्ष दोनों पाली में 1026 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 389 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मदरसा बोर्ड की परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिले में कुल सात केंद्र बनाए गए हैं। मंगलवार को मदरसा बोर्ड की परीक्षा इन केंद्रों पर दो पाली में सम्पन्न कराई गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...