पटना, नवम्बर 4 -- वस्तानिया, फौकानिया और मौलवी परीक्षा के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है। इसमें किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए 25 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक दिलशाद मुस्तकीम ने मंगलवार को बताया कि डमी पंजीयन पत्र मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www.bsmeb.org से डाउनलोड किया जा सकता है। कहा गया कि इसमें अंकित सभी जानकारी अच्छे से जांच लें। किसी प्रकार के संशोधन के लिए संबंधित दस्तावेज के साथ बोर्ड कार्यालय से संपर्क करें। पंजीयन पत्र में अन्य सूचनाओं के अलावा विद्यार्थी और उनके माता पिता के नाम में वर्तनी की गलती को सुधारने पर नियामानुसार विचार किया जाएगा, लेकिन किसी भी परिस्थिति में नाम नहीं बदला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...