रामपुर, फरवरी 21 -- मदरसा बोर्ड की मुंशी-मौलवी और आलिम की परीक्षा में चौथे दिन 118 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। पहली पाली में 92 और दूसरी पाली 26 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। पहली पाली में 478, दूसरी पाली में 238 पंजीकृत थे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की देखरेख में हुई। केंद्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी की भी ली गई। बुधवार को जनपद में पांच केंद्रों पर परीक्षा हुई। जिसमें श्री हरि इंटर कॉलेज सदर, चंद्रमुखी इंटर कॉलेज टांडा, जवाहर इंटर कॉलेज स्वार, त्रिवेणी इंटर कॉलेज शाहबाद, डीएबी इंटर कॉलेज बिलासपुर में परीक्षा हुई। पहली पाली सुबह 8 से पूर्वान्ह 11 बजे, दूसरी पाली अपरान्ह 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा हुई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि बुधवार को मुंशी, मौलवी और आलिम की परीक्षा हुई। नकलविहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर सचल...