मिर्जापुर, फरवरी 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद से संचालित अरबी व फारसी की मुंशी, मौलवी एवं आलीम (सेकेंड्री फारसी-अरबी,सीनियर सेकेंड्री अरबी) की वार्षिक परीक्षा वर्ष-2025 सोमवार 17 फरवरी से प्रारंभ होगी। जिले के छह परीक्षा केंद्रों को सुरक्षा की दृष्टि से दो सेक्टरों ¸में सदर और चुनार सेक्टर में विभाजित किया गया है। सदर में दो नगर व दो छानबे के गैपुरा क्षेत्र में जबकि चुनार तहसील के एक गरौड़ी अदलहाट, दूसरा बेगपुर स्थित मदरसा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दोनों सेक्टरों में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए एक-एक सचल दल तैनात किए गए हैं। सोमवार से शनिवार तक दो पालियों सुबह 8-11 और दोपहर दो से पांच तक परीक्षा होगी। दोनों पालियों में कुल 702 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया ग...