मऊ, फरवरी 20 -- मऊ, संवाददाता। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बुधवार को भी नौ केन्द्रों पर मदरसा बोर्ड परीक्षा हुई। सभी केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा शुरू कराई जा रही है। बुधवार को प्रथम पाली 606 एवं द्वितीय पाली में 126 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में कुल 3044 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। छात्रों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आई। कहीं से भी कोई गड़बड़ी होने की सूचना नहीं मिली है। निरीक्षकों के साथ-साथ सचल दस्तों की सख्ती से परीक्षा केन्द्रों पर पत्ता तक नहीं हिला। मनमाफिक प्रश्नपत्र मिलने से छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखी। जिले में मदरसा बोर्ड परीक्षा नौ केंद्रों पर करायी जा रही है। परीक्षा को सकुशल संपंन कराने को लेकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से लगा...