निज प्रतिनिधि, अगस्त 7 -- बिहार के कटिहार जिले में स्थित एक मदरसा इन दिनों सांपों का डेरा बना हुआ है। बारसोई प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत स्थित इस्लामिया मदरसा लगुवा में दो दिनों के भीतर एक दर्जन जहरीले सांप निकल चुके हैं। इस सरकारी मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे सांपों को देखकर बेहद डरे हुए हैं। दहशत के मारे बच्चों ने मदरसा आना बंद कर दिया है। गुरुवार को भी गेहूंवन सांप मदरसे के क्लासरूम में देखा गया, जिससे शिक्षकों के भी रौंगटे खड़े हो गए। मदरसा के हेड मौलवी मोहम्मद अयूब ने बताया कि बुधवार से लेकर अब तक लगभग एक दर्जन जहरीले सांप निकल चुके हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल से सपेरों को बुलाकार सांपों को बाहर निकाला गया है। इसके बावजूद सांपों के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। यह भी पढ़ें- एक साल के बच्चे ने कोबरा को काटा, सांप की हो ग...