बिजनौर, नवम्बर 5 -- शिवाला कला। स्थानीय मदरसा इस्लामिया फुरकानिया शिवालाकला में जलसा ए दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। मंगलवार की रात मुफ़्ती अब्दुल रहमान कासमी नौगांवा सदात की सदारत व हजरत मौलाना मुफ़्ती मोईनुद्दीन की सरपरस्ती में आयोजित जलसे मे क्षेत्र के कई गांव के लोगों के नागरिकों ने शिरकत की। जलसे में मशहूर शायर फैसल मेरठी ने अपनी शायरी से समा बांध दिया। जलसे का मुख्य उद्देश्य लोगो को दीन ओ दुनिया व आखिरत के ज्ञान से रूबरू कराना था। मदरसा इस्लामिया फुरकानिया से हिफजे कुरआन की काबिलियत हासिल करने वाले तीन तलबाओ मोहम्मद शहादत, मौहम्मद जुनैद और कोकब को मुफ़्ती अब्दुल रहमान कासमी द्वारा उनके सर पर पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। कई प्रमुख मेहमानों ने भी बच्चों को सम्मानित किया। जलसे का संचालन मुफ़्ती मौहम्मद नौशाद द्वारा किया गया। जलसे में प्रबंध...