संतकबीरनगर, जून 20 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मदरसा दारुल वलूम मोहम्मदिया अमरडोभा कालातीत प्रबंध समिति का निर्वाचन नौ जुलाई को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में होगा। समिति के 20 सदस्य अपना सदर, नायब सदर, नाजिम, खाजिन, मुहासिब एवं नाजिमे तालीमात चुनेंगे। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, चुनाव अधिकारी प्रवीन कुमार मिश्र ने दी है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार प्रबन्ध समिति के निर्वाचन होगा। नौ जुलाई को सुबह दस बजे से 11 बजे तक नामांकान होगा। 11 बजे से 12 बजे तक नामांकन पत्र जांच की जाएगी। दोपहर 12 बजे से एक बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है। वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह आवंटन अपरान्ह एक बजे से दो बजे तक तय किया गया है। अपरान्ह दो बजे से 2.30 बजे तक मतदान की अवधि होगी और अपरान्ह 2.30 बजे स...