मऊ, जनवरी 11 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत हाजीपुर क्षेत्र के पिढ़वल मोड़ स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर विगत 17 दिसंबर की सुबह घने कोहरे के कारण एक स्कूली बस और बाइक की टक्कर हो गई थी। दुर्घटना में बाइक सवार मदापुर छावनी समसपुर निवासी व नगर स्थित एक मदरसा के प्रबंधक 50 वर्षीय मुंशी रसीद मदरसा प्रबंधक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वाराणसी में ईलाज के दौरान विगत 22 दिसंबर को मदरसा प्रबंधक की मौत हो गई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...