मुरादाबाद, अक्टूबर 28 -- मुरादाबाद में पाकबड़ा के पास स्थित मदरसा जामिया एहसानुल बनात गर्ल्स इंटर कालेज में छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने को लेकर मामला तूल पकड़ गया है। मदरसे को विदेशी फंडिंग की आशंका पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी जांच कर स्थिति स्पष्ट करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि विदेशी फंडिंग हुई है तो यह बात साक्ष्य के आधार पर ही साबित हो सकती है। इसके लिए उन्होंने कमेटी बना दी है। कमेटी ने देर शाम बैठक कर इस मामले में आपस में चर्चा भी की। मदरसा और इंटर कालेज एक ही कैंपस में चलता है। मुख्य मुद्दा जो छात्रा के शोषण का है उस मामले की जांच पुलिस कर रही है। मुकदमा भी पंजीकृत हो चुका है। विदेशी फंडिंग की जांच के लिए बनाई गई कमेटी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र के नेतृत्व में बनाई गई...