संभल, नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी/मौलवी और आलिम परीक्षा वर्ष 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर 2025 से शुरू होगी। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर, जबकि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय की गई है। प्रधानाचार्यों द्वारा फॉर्म लॉक करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण 26 दिसंबर से 6 जनवरी तक तथा मदरसों की मैपिंग 6 से 12 जनवरी तक होगी। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 15 जनवरी 2026 को जारी किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...