शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। लखनऊ की साहित्यिक संस्था फ़ख़्रे हिन्दुस्तान के तत्वावधान में मदरसा नूरूल हुदा, बिजलीपुरा में कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन हुआ, जिसमें जिले और आसपास के कवियों-शायरों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। कार्यक्रम का संयोजन ज़िला कार्यक्रम समन्वयक सैयद शारिक़ अक्स और इशरत सग़ीर ने किया। कार्यक्रम में मदरसा नूरुल हुदा के प्रधानाचार्य इक़बाल हुसैन उर्फ फूल मियां को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए फ़ख़्रे हिंदुस्तान अवार्ड से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता शायर असग़र यासिर ने की, जबकि कवि ज्ञानेंद्र मोहन 'ज्ञान' और शायर हमीद ख़िज़र विशिष्ट अतिथि रहे। असगर यासिर, ज्ञानेंद्र मोहन 'ज्ञान', हमीद ख़िज़र और शमशाद आतिफ़ सहित कई शायरों ने प्रभावी कलाम पेश कर खूब वाह-वाही लूटी। कार्यक्रम में एडवोकेट गुलिस्तां...