शामली, नवम्बर 10 -- मदरसा नूरिया में रविवार को आयोजित सालाना जलसे में दारुल उलूम देवबंद के मुफ्ती मुनीरूद्दीन ने तालीम और दीनी रहनुमाई पर विस्तार से रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि इंसान को अपने गुनाहों से तौबा करते हुए सीधी राह पर चलना चाहिए। अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलना ही असली कामयाबी है। कार्यक्रम के दौरान मदरसे के छात्र मोहम्मद सैफी और मोहम्मद जैद ने हिफ्ज-ए-कुरान पूरा किया, जिन्हें सम्मानित किया गया। वहीं बालिकाओं में शबनम, नाजिया, सादिया, सुमय्या, कहकशा, फबी, जोबी और एलिना को तरबियत कोर्स पूरा करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा सफिया, अरीबा, इल्मा और सना बालिकाओं को कुरान मजीद का नजारा पूरा करने की उपाधि दी गई।दिल्ली शाह वालीउल्लाह ट्रस्ट के मोहतमिम मौलाना शकील अहमद ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि प्यारे नबी...