सिद्धार्थ, मई 15 -- बिस्कोहर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मुड़िला मिश्र गांव में अवैध रूप से हो रहे एक मदरसे के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांव निवासी शनि, कृष्ण कुमार मिश्र, आनंद सहित कई ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम इटवा को लिखित शिकायत सौंपते हुए कहा कि गांव में पहले से ही एक मस्जिद और मदरसा मौजूद है। इसके बावजूद कुछ लोग जबरन दूसरा मदरसा बनवा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस निर्माण को अवैध बताते हुए इसे तुरंत रुकवाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मृत्युंजय पाठक ने बताया कि ग्रामीणों की आपत्ति के बाद मदरसे का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...