किशनगंज, नवम्बर 28 -- ठाकुरगंज। मदरसा निजामिया दारुल उलूम, भैंसलोटी पावर हाउस में शुक्रवार को आयोजित होने वाले एक दिवसीय जलसा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम मदरसा परिसर में बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें दूर-दराज़ से हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। जलसा में मुख्य वक्ताओं की सूची में मौलाना अबुल कलाम सलफी साहब, चतुर्वेदी प्रवाचक, आई प्लस टीभी (मुंबई), मौलाना इबादुल्लाह इसलाही साहब, नोदीया, (पश्चिम बंगाल), मौलाना सिराजुल इस्लाम सलफी साहब, बगलबाड़ी, किशनगंज ,मौलाना अख्तर आलम इसलाही साहब, उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल), मौलाना मुरसलीम सलफी साहब, किशनगंज शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...