साहिबगंज, फरवरी 5 -- बरहेट। प्रखंड क्षेत्र की झबरी पंचायत स्थित करमटोला गांव के मदरसा दारूल तालीम में इस बार भी दो दिवसीय जलसा का आयोजन होगा। जलसा का शुभारंभ बुधवार की शाम को होगा। रात भर विभिन्न धार्मिक वक्ताओं के द्वारा तकरीर पेश किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन सुबह होगा। पून: दूसरा दिन गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ शाम को होगा। समापन शुक्रवार सुबह होगा। जलसा में प्रमुख वक्ता के रूप में बनारस के मौलाना अब्दुल गफ्फार सल्फी को आमंत्रित किया गया है। वहीं मदरसा दारूल तालीम के अध्यक्ष मो. अली ने बताया कि उक्त शिक्षण संस्थान (मदरसा)छात्रों तथा शिक्षकों को आवासीय तथा निशुल्क खान पान उपलब्ध कराता है। जलसा से धर्म गुरुओं के धार्मिक उपदेश से सामाजिक स्तर से पनप रही बुराइयों पर काबू पाने में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि जलसा में आने वाले श्रोत...