देवघर, फरवरी 16 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। चांदमारी मोहल्ला स्थित मदरसा दारुल उलूम सिराजुल इस्लाम में सालाना दस्तारे हिफ्ज के मौके पर इश्के रसूल कॉन्फ्रेंस मौलाना का आयोजन किया गया। जलसा की अध्यक्षता मौलाना अजमल नूरी व संचालन मौलाना अब्दुल रऊफ रौनक गिरिडीह ने किया। जलसा में बिहार, बंगाल, यूपी, एमपी समेत झारखंड के जाने माने उलेमा उपस्थित हुए। जिसमें शायर हाजी हबीबुल्लाह फैजी झारखंड, सागर जियाई कोलकाता बंगाल, जावेद अख्तर फैजी मधुपुर, गुफरान अयूबी मधुपुर शामिल हैं। मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन मौजूद रहे। मौलाना मुफ्ती अब्दुल मुबीन नुमानी उत्तर प्रदेश, हजरत मौलाना गुलाम जिलानी अजहरी मध्य प्रदेश, हजरत मौलाना हामिद राजा मिस्बाही मुजफ्फरपुर बिहार ने अपनी तकरीर सुनाई। मौके पर मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक ह...