रुडकी, सितम्बर 5 -- ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मदरसा दारुल उलूम कादरिया बरकाते रजा की ओर से भव्य जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में मदरसे के छात्र और जायरीन शामिल हुए। जुलूस मदरसे से शुरू होकर दरगाह साबिर पाक, अब्दाल साहब, इमाम साहब होते हुए फिर से मदरसे पर आकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर मदरसा प्रबंधक मौलाना गुलाम नबी नूरी ने देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ की। ईद मिलादुन्नबी पर कलियर के अलावा बढ़ेड़ी राजपूतान, ज्वालापुर, सुल्तानपुर, गढ़मीरपुर, सोहलपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी जुलूस निकाले गए। इस अवसर मौलाना इस्माइल, मौलाना रिजवान, मौलाना शमीम, कारी गुलाम मोहियुद्दीन, मौलाना इकबाल हाजी सुहैल, हाजी मोईन, हाजी इमरान आदि अकीदतमंद शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...