सिमडेगा, जनवरी 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मदरसा तजविदुल कुरान में गुरुवार की शाम बच्चों के बीच तालिमी मुजाहरा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मदरसा के मोहतमिम मु्फ्ती इसराफिल ने बताया कि मदरसा के बच्चों के बीच नातिया कलाम सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वतीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को उपहार देकर भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मौलाना शरीफ साहब कासमी की विशेष उपस्थिति होगी। उन्होंने सभी लोगों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...