जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- मदरसा जियाईया दारुल किरात में 25वें उर्स मुजव्विद ए आजम ए हिंद व जलसा ए दस्तारबंदी का आयोजन 15 नवम्बर को ओल्ड पुरुलिया रोड, जाकिर नगर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज कॉलोनी में किया जाएगा। इसके संबंध में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन वहीं पर गुरुवार को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, वरिष्ठ पत्रकार शाकिर अज़ीमाबादी, हाजी मोहम्मद जुम्रती को जलसा एवं दस्तारबंदी के संबंध में मदरसा के संस्थापक कारी असलम रब्बानी जियाई ने विस्तार से जानकारी दी। 15 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि समारोह में 10 बजे सुबह जलसा की शुरुआत शम्स तबरेज जियाई द्वारा तिलाव-ए-कुरआन के साथ किया जाएगा। बनारस से अल्लामा कारी दिलशाद अहमद रजवी, अल्लामा मौलाना इजहार अशरफ कोलकाता, अल...