जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- आजादनगर की ख्वाजा गरीब नवाज कॉलोनी जाकिरनगर स्थित मदरसा जियाइया दारुल किरत में शनिवार को उर्से मुज्जविद-ए-आजम-ए-हिंद एवं दस्तारबंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में 16 हाफिज़-ए-कुरान बच्चों को दस्तार (पगड़ी) पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बनारस से पधारे कारी दिलशाद अहमद रिज़वी थे, जिन्होंने दस्तारबंदी की इस पारंपरिक परंपरा को सराहा और बच्चों को कुरान शिक्षा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विशेष अतिथि के रूप में पटमदा थाना के सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम रब्बानी खान उपस्थित रहे। उन्होंने मंच से सभी 16 छात्रों को अपने हाथों से पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मदरसा के फाउंडर चेयरमैन कारी असलम रब्बानी जियाइया ने सभी बच्चों को दस्तार पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कुर...