शामली, जनवरी 31 -- क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत के मदरसा जामिया बदरुल उलूम में हर साल सालाना जलसे का आयोजन किया जाता है। जलसे में आस पास के जनपदों सहित हरियाणा व राजस्थान से हजारों लोग शिरकत करते हैं। मदरसा कमेटी के द्वारा जानकारी दी गई की जलसे की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जलसे में बड़े-बड़े उलेमा ए किराम सहित हजरत मौलाना महमूद मदनी जलसे को किताब फरमाते हैं। मदरसा कमेटी के द्वारा बताया गया कि बाहर से आने वाले सभी मेहमानों का ग्रामीण गर्म जोशी के साथ इस्तकबाल करते है, और गांव का कोई भी व्यक्ति मदरसे में बने खाने को नहीं खाता है। उक्त खाना बाहर से आने वाले मेहमानों को खुशी-खुशी खिलाया जाता है, साथ ही मदरसे में हाफिज ए कुरान बच्चों की दस्तार बंदी भी की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...