बिजनौर, जनवरी 21 -- मदरसा जामिया अरबिया रशीदिया मोहल्ला फुलवाड़ कलालॉन नगीना में खत्म बुखारी शरीफ का आयोजन हुआ। अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद सुलेमान, शेखुल हदीस ने और संचालन मौलाना हिफजुर्रहमान ने किया। इस मौके पर हाफिज/मोहम्मद मुशर्रफ मोहम्मद दाऊद, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद हैदर और आलिम/मोहम्मद नदीम मोहम्मद अख़्तर मोहम्मद तैयबा की दस्तार बंदी हुई। इस दौरान डा. मौलाना खलीक अहमद कासमी, पूर्व मंत्री मनोज पारस, इस मौके पर मुफ्ती नबील, मुफ्ती कफील, वाहिद अंसारी, चेयर पर्सन पुत्र शहराज़ खलील समाजसेवी तंजील आलम मौलाना सुलेमान, मौलाना रईस, मौलाना मुफ्ती इलियास मिनहाज कारी खलील मौलाना वकील क़ारी कासिम मुफ्ती शादाब मुफ्ती ओवेस अकरम अतीक भारती, कारी शमशाद,सरफराज अंसारी, अंसारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...