देहरादून, सितम्बर 14 -- देहरादून। आजाद कॉलोनी स्थित मकतब सईदिया मस्जिद में करीब ढ़ाई सौ छात्रों की छमाही परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षक शहर मुफ्ती सलीम अहमद कासमी, मुफ्ती जिया, कारी फाइक, मौलाना मुतैय, मौलाना उमर, मौलाना शोएब ने विभिन्न विषयों की परीक्षा ली। इस दौरान नाजिम मुफ्ती अयाज जामई, जमीयत जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी, मौलाना रागिब मजाहिरी, मौलाना सोबान, मौलाना उवैस, हाफिज शाहनजर, हाफिज गुलफाम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...