सहारनपुर, जनवरी 23 -- रामपुर मनिहारान रोड स्थित मदनी मदरसे से पढ़कर आ रहे दो छात्रों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से गंभीर दोनों छात्रों को नकुड़ सीएचसी भर्ती कराया गया, जहां एक छात्र को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे छात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शुक्रवार शाम करीब चार बजे अनस पुत्र साजिद निवासी मोहल्ला सदलगंज नकुड़ और अब्दुल्ला पुत्र आजाद निवासी अंबेहटा मदरसे से पढ़कर घर जा रहे थे। जैसे ही वह सड़क पर पहुंचे तो रामपुर मनिहारान की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों छात्रों को जोरदार टक्कर मारते हुए खंभे से टकरा गई। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक छात्र उछलकर पास ही लगे ट्रांसफार्मर में फंस गया। वहीं, दूसरा छात्र सड़क किनारे गड्ढे में जा गिर गया। राहगीरों ने ट्रांसफार्मर में फंसे छात्र को उतार...