देवघर, दिसम्बर 14 -- देवघर। नगर के मदरसा गेट के पास एक कार से नकदी सहित महत्वपूर्ण सामानों की चोरी कर ली गई है। पीड़िता श्रेया शिखा ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांड संख्या- 551 है। पीड़िता ने पुलिस से चोरी गए सामान की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार श्रेया शिखा, पिता- सत्येन्द्र कुमार रिखिया थाना के बलसरा, चिरोडीह निवासी है। अपनी काले-ग्रे रंग की मारुति फ्रॉन्क्स कार नंबर- जेएच-15-एजे-0202 शाम 5:45 बजे शिवलोक गेट के सामने पंजाब नेशनल बैंक के पास पार्क कर बाजार गई थी। जब लगभग 6:10 बजे वापस लौटी तो देखा कि कार के पीछे बायीं साइड का शीशा टूट चुका था और कार की पिछली सीट पर रखा काले रंग का बैग गायब था। पीड़िता ने बताया कि चोरी गए बैग में दो मोबाइल सेट, दो चाबी क...