बलिया, दिसम्बर 21 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के मदरसा आलिया अरबिया रहमानिया में रविवार को मदरसे के कुरआन मोकम्मल करने पर आठ हिफ्ज कुरआन छात्रों का दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इन छात्रों में हाफिज मोहम्मद रेहान, हाफिज इमामुल हक, हाफिज अजमतउल्लाह, हाफिज मोहम्मद दानिश, हाफिज मोहम्मद मोशब्बीर, हाफिज मोहम्मद अनस, हाफिज मोहम्मद जकवान, हाफिज मोहम्मद इंजमाम को सफेद साफा (पगड़ी) बांधकर दस्तारबंदी किया गया। सभी हाफिज छात्रों को कुरआन पाक के साथ ही अन्य उपहार और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर प्रबंधक उसैद अख्तर, मौलाना अबुबकर, मुफ्ती तुफैल अहमद, मुफ्ती असअद, शाकिब अली, डॉ. एम तारिक, जावेद अख्तर, शमशाद अहमद, मौलाना नईम जफर, शाहिद अली, मौलाना कमरुज्जिया, फैयाज अहमद, नौशाद अहमद, जुनैद अख्तर, मुख्तार अहमद, नसीम अहमद, खुर्शीद...