पलामू, फरवरी 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के चौरा गांव निवासी सह मदरसा शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी एवं उनके रिश्तेदारों से 3 लाख 40 हजार रुपए की ठगी कर ली गई है। अब्दुल रहमान अंसारी ने पलामू साइबर थाना में बुधवार को मामला दर्ज कराया। साइबर थाना प्रभारी विश्राम उरांव ने बताया कि मदरसा शिक्षक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। अब्दुल रहमान अंसारी ने बताया है कि करीब 4 साल से गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के नैनाबार गांव में मदरसा संचालित है, जहां वे शिक्षक हैं। 11 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक के बीच विभिन्न नंबर से कई बार फोन आया। फोन कर्ता ने बताया गया कि मदरसा में पढ़ रहे बच्चों को सहयोग करना चाहते हैं। अगर उन बच्चों को सहयोग करना चाह रहे हैं तो कुछ जरूरी कागजात, बैंक नंबर एवं कागजात...