मुरादाबाद, जून 17 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक मदरसे के मौलाना पर मदरसे दो छात्रों के साथ अश्लील हरकतें करने की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। संभल के एचोडा कम्बोह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी को नौ साल का बेटा तथा दस साल का नाती मूंढापांडे थाना क्षेत्र में स्थित मदरसे में छह महीने पहले से पढ़ रहे हैं। आरोप है कि मदरसा के मौलाना जुल्फिकार निवासी छोटा हसनपुर संभल पर दोनों छात्रों से पैर दबबाने के साथ उनके साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया। बताया कि उनके बेटे ने सोमवार फोन कर घटना की पूरी जानकारी पिता को बताई। यह भी आरोप की मौलाना ने उनको डराया धमकाया। इस मामले में पीड़ित पिता मदरसा पहुंचे और दोनों बच्चों को वहां से लेकर मूंढापांडे थाने पहुंचा और घटना की तहरीर पुलिस को...