सिद्धार्थ, अक्टूबर 10 -- शोहरतगढ़। मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण, एंटीरोमियो व शक्ति दीदी अभियान एवं साइबर अपराध सुरक्षा के तहत महिलाओं एवं बच्चियों को जागरूकता के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी की टीम ने क्षेत्र के मदरसा नासिरूल उलूम केसारी बेलवा में गुरुवार को बच्चियों व महिलाओं व उपस्थित लोगों को जागरूक किया। पुलिस टीम ने कहा कि हर संभव मदद के लिए आपके साथ हैं। इस अवसर पर उपनिरीक्षक लालचंद यादव, कॉन्स्टेबल अजय कुमार, महिला हेड कांस्टेबल नीता प्रसाद, सुषमा पांडेय, सीमा यादव, पूजा मिश्रा, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...